छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: देश की लॉन्ग हॉल ट्रेन 'सुपर एनाकोंडा' का परिचालन, SECR ने बनाया कीर्तिमान - SECR ran 2 km long Long haul train

देश की सबसे बड़ी और लंबी दूरी की लॉन्गहॉल ट्रेन 'सुपर एनाकोंडा' का परिचालन किया गया. यह गाड़ी शहडोल से मोतीपुरा पीसीएमसी पॉवर हाउस के सर्विंग स्टेशन तक चलाई गई.

super Anaconda
सुपर एनाकोंडा

By

Published : Jul 10, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:34 AM IST

बिलासपुर:दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन (SECR) रेलवे परिचालन में रोज नए कीर्तिमान बना रहा है. इसी कड़ी में भारत की सबसे लंबी दूरी की लॉन्गहाल ट्रेन 'सुपर एनाकोंडा' का परिचालन किया गया है.

लॉन्गहाल की शृंखला में एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 10 जुलाई की रात से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल से पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल तक लगभग 540 किलोमीटर के बीच लोडेड 'सुपर एनाकोंडा' मालगाड़ी का परिचालन किया गया. यह गाड़ी शहडोल से मोतीपुरा पीसीएमसी पॉवर हाउस के सर्विंग स्टेशन तक चलाई गई.

देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेन

लोडेड रैक (लगभग 2 किलोमीटर लंबी और 177 वैगनों सहित) का संयोजन कर इस गाड़ी को चलाया गया. यह भारत की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली लॉन्गहाल ट्रेन है.

'सुपर एनाकोंडा' का परिचालन

पढ़ें- बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार


इससे पहले 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी थी हुंकार

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने एकबार फिर देश में रिकॉर्ड स्थापित किया है. मंडल ने ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक का पहली बार सफलतापूर्वक संचालन कर कीर्तिमान स्थापित किया था. जिसके बाद अब 4 खाली रैक को एक साथ संयोजित कर नागपुर डिवीजन से बिलासपुर डिवीजन तक परिचालन किया गया था. इसे कोरबा तक चलाया गया था. इस सुपर लॉन्ग हाॅल रैक का नाम 'शेषनाग' दिया गया था. इसमें 251 वैगन थे और लंबाई करीब 3 किलोमीटर थी.


29 जून को चली थी 'एनाकोंडा'

बता दें कि फ्रेट ट्रेनों के संचालन के समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत और उपभोक्ताओं को तुरंत डिलीवरी देने को लेकर लगातार सुपर एनाकोंडा गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 29 जून को तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा गाड़ी का परिचालन किया गया था.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details