छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19 से लड़ने रेलवे की तैयारी, तैयार हो रहे मास्क और PPE किट - बिलासपुर में कोरोना वायरस

कोरोना को हराने के लिए SECR लगभग 10 हजार PPE किट और मास्क तैयार कर रहा है, बिलासपुर डिवीजन में ही 4 हजार PPE किट तैयार किए जा रहे हैं.

secr-bilaspur-division-is-preparing-ppe-kits-and-masks-to-defeat-corona
कोरोना को हराने SECR बिलासपुर डिवीजन तैयार कर रहा PPE किट और मास्क

By

Published : May 1, 2020, 11:23 AM IST

Updated : May 1, 2020, 3:49 PM IST

बिलासपुर: कोविड-19 को हराने और उससे डट कर मुकाबला करने के लिए हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है. भारतीय रेलवे की पहल के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी PPE किट और मास्क बनाने का काम तेजी से कर रहा है.

कोरोना को हराने SECR बिलासपुर डिवीजन तैयार कर रहा PPE किट और मास्क

पूरे SECR जोन में लगभग 10 हजार PPE किट तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें बिलासपुर डिवीजन में ही 4 हजार PPE किट तैयार किए जा रहे हैं. बिलासपुर के विद्युत लोको शेड में करीब 40 कर्मचारी PPE किट तैयार करने में जुटे हुए हैं, साथ ही रेलवे ने महिला स्व-सहायता समूह की भी मदद ली है जो करीब 2 लाख मास्क तैयार कर रहे हैं.

रेलवे अपने स्तर पर कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है, जिससे आने वाले समय में किसी भी चीज की कमी न हो. PPE किट और मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. इससे

Last Updated : May 1, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details