बिलासपुर: बिलासपुर में एथलीटों का जमघट लगा है. यहां द्वितीय नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. यह चैंपियनशिप अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए है जिसमें 28 राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक होगा. इस आयोजन में 28 राज्यों, 9 केंद्र शासित प्रदेश और 11 मान्यता प्राप्त यूनिट्स सहित 48 टीमें हिस्सा ले रही है. शनिवार को चैंपियनशिप के उद्धाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नेशनल गेम्स का ध्वजारोहण कर स्पर्धा आयोजित करने की अनुमति प्रदान की.
छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ में पहली बार द्वितीय नेशनल एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. शहर के बाहर बहतराई ग्राम में स्वर्गीय बीआर यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह आयोजन शुरू हुआ. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आयोजन को लेकर कहा कि "छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के लिए यह खुशी की बात है कि अंडर 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए नेशनल एथलेटिक्स का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले सभी आयोजकों को और खिलाड़ियों को बधाई. वह स्पर्धा को बेहतर ढंग से आयोजित करें ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कमी का अहसास न हो"