पेंड्रा गौरेला मरवाही: मरवाही (marwahi) के पहाड़ी नाले के तेज बहाव को अनदेखा कर रपटा पार करने की कीमत युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. SDRF की टीम ने लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद पानी के तेज बहाव से ग्रामीण का शव बरामद कर लिया है. मालूम हो कि बुधवार रपटा पार करते वक्त ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गया था.
मरवाही के पहाड़ी नाले से युवक का शव बरामद उफनते नाले को पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बहा
नाले को पार करते युवक की गई जान
पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में 2 दिन तक हुई लगातार बारिश के बाद उफनते नाले को पार कर रहे ग्रामीण की जान चली गई. ग्रामीण उठते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन किसी की ना सुनते हुए बंधन सिंह उरांव ने नाले को पार करने की कोशिश की. इस दौरान नाले के तेज बहाव में उसका संतुलन खो दिया. जिसके बाद देखते ही देखते युवक पानी में बह गया.
झाड़ियों से फंस गया था युवक का शव
ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के साथ गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बंधन सिंह का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद युवक की तलाश के लिए गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. आज सुबह से बहाव वाले क्षेत्र में घुसकर युवक की तलाशी की गई, लेकिन नाले के तेज बहाव और लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में देरी हो रही थी. आखिर कई घंटों की तलाश के बाद एसडीआरएफ की टीम को ग्रामीण बंधन सिंह उरांव का शव झाड़ियों में फंसा मिला. जिसके बाद टीम ने उसे बाहर निकाल लिया.
मालूम हो कि पानी के तेज बहाव होने के बावजूद ग्रामीण लगातार पुल पार करने की चेष्टा करते हैं. जिसकी वजह से अलग-अलग इलाकों में इस तरह के हादसे होते रहते हैं और लोगों को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है. बावजूद लोगों ने अब तक इससे सीख नहीं लेते है.