बिलासपुरः कोटा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को SDM आनंदरूप तिवारी ने दो दुकानों को गुटखा और नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में सील कर दिया. SDM को शिकायत मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान कोटा क्षेत्र की दुकानों में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचा जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने SDOP रश्मित कौर चावला के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की.
बिलासपुरः नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में दो दुकान सील
बिलासपुर के कोटा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को SDM ने दो दुकानों को गुटखा और नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में सील कर दिया.
नशीला पदार्थ जब्त
टीम ने कोटा के संजय पान मसाला और गोबरीपाट स्थित दुबे फल भंडार में छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर इसे फूड एवं सेफ्टी विभाग को सौंप दिया है. साथ ही दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 5:16 PM IST