बिलासपुर:तेलीपारा सड़क पर तेजी से स्कूटर सवार जा रहा था. स्कूटर चालक अनियंत्रित होकर वहां सड़क किनारे स्थित होटल में स्कूटर समेत जा घुसा. वहां गैस की भट्ठी बाहर ही लगी थी. उसपर कढ़ाई में गर्म तेल खौल रहा था. युवक स्कूटर समेत कढ़ाई से जा टकराया. इस दौरान गर्म तेल उस पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
गर्म तेल की कढ़ाई से जा भिड़ा स्कूटर सवार, गंभीर रूप से झुलसा - Bilaspur Municipal Corporation
बिलासपुर के तेलीपारा सड़क के किनारे स्थित होटल की भट्ठी में चढ़ी कढ़ाई से एक स्कूटर सवार अनियंत्रित होकर भिड़ गया. कढ़ाई में गर्म तेल खौल रहा था. युवक उस गर्म तेल में झुलस गया.
कढ़ाई से जा भिड़ा स्कूटर सवार
जानकारी के अनुसार वह काफी तेज स्कूटर चला रहा था. इस कारण स्कूटर अनियंत्रित हो गई, जिससे ये घटना घटी है. बता दें कि इन दिनों बिलासपुर नगर निगम का अमला सड़क किनारे ठेला खोमचा लगाने वालों पर करवाई कर रहा है. साथ ही दुकान के बाहर सामान निकालकर रखने और व्यापारियों को समझाइश दिया जा रहा है. लेकिन जैसे ही निगम का अमला मौके से चला जाता है, व्यापारी फिर से सड़क पर सामान रखकर व्यवसाय शुरू कर देते हैं.