बिलासपुर: स्कूल सफाई कर्मचारियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हुए हैं, जिसमें परिवर्तन की मांग लेकर मंगलवार को स्कूल सफाई कर्मचारी ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे.
कलेक्ट्रेट दर पर वेतन के लिए स्कूली कर्मचारियों की मांग दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्कूल सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जहां बाहर से आए लोगों को स्कूलों में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और उनकी देखरेख का सारी जिम्मा स्कूल सफाई कर्मचारियों को सौंपी गई है.
पढ़ें- मजबूरी का सफर: साइकिल पर रायपुर से झारखंड के लिए निकले 22 मजदूर
जिसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है. इस आदेश में साफाई कर्मचारियों ने भी कलेक्टर के पास जा कर अपनी मांगे रखी हैं. कर्मचारियों की मांग है कि कलेक्ट्रेट दर उन्हें वेतन दिया जाए, दुर्घटना के लिए जीवन बीमा कराया जाए, उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध कराई जाए. इस मांग को लेकर मंगलवार को सफाई कर्मचारी ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पुहंचे.