छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सड़क निर्माण में घोटाला, ठेकेदार समेत कई लोगों पर FIR दर्ज - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

सड़क निर्माण में हुए अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर संजय अलंग ने जांच के निर्देश दिए हैं.

खोदी गई सड़क

By

Published : May 17, 2019, 8:37 AM IST

Updated : May 17, 2019, 12:22 PM IST

बिलासपुर: जिले में सड़क निर्माण में भारी घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में कलेक्टर संजय अलंग के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़क की खुदाई करने वाली कंपनी एके कम्यूनिकेशन के प्रोजेक्ट इंचार्ज, सड़क ठेकेदार और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बलौदा एमडीआर से जांजी, नवागांव, (दर्राभांठा) में 546.33 लाख रुपए में सड़क निर्माण किया गया है. सड़क में डामरीकरण और सीसी सड़क निर्माण का कार्य किया गया है. ग्राम दर्राभाठा में केबल ठेकेदार ने लगभग 150 मीटर सीसी सड़क को तोड़कर केबल पाइप डाला है.

सड़क निर्माण में अनियमितताएं
इसके अलावा सड़क निर्माण को कई अनियमितताएं सामने आई हैं. सड़क की कुल लंबाई 2.5 किलोमीटर है जिसमें शोल्डर की पूरी तरह खुदाई कर पाइप डाल दिया गया है. सड़क का अनुबंध पूर्ण नहीं हुआ है और ठेकेदार द्वारा आधिपत्य की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है. इस स्थिति में केबल ठेकेदार द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

कई लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी विरेंद्र लकड़ा को जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम लकड़ा ने जांच के दौरान मौके पर पाए गए वाहन समेत ऑपरेटर को थाना सीपत के सुपुर्द किया. साथ ही खुदाई से निर्माणाधीन सड़क को हुए नुकसान का आंकलन कर कलेक्टर को रिपोर्ट दी गई. कलेक्टर के निर्देश पर सड़क ठेकेदार एकेखत्री, केबल कंपनी एके कम्यूनिकेशन के प्रोजेक्ट इंचार्ज अजीत सिंह और ऑपरेटर अनिल ओझा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 17, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details