छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Technician Assault Case: सतनामी समाज ने प्रशासन को क्यों दी चेतावनी ? - सिम्स कर्मचारी मारपीट केस

एमआरआई टेक्नीशियन (MRI Technician) तुलाचंद तांडे के साथ मारपीट मामले में सतनामी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर आरोपी कांग्रेस नेता पंकत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं करने पर पंकज सिंह के घर पथराव करने की चेतावनी भी दी है.

action against accused Congress leader Pankaj Singh
सिम्स कर्मचारी मारपीट केस

By

Published : Sep 29, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:38 PM IST

बिलासपुर: मेडिकल कॉलेज बिलासपुर (Medical College Bilaspur) में एमआरआई टेक्नीशियन (MRI Technician) तुलाचंद तांडे के साथ मारपीट मामले में आज सतनामी समाज ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. समाज के लोगों ने मांग की है कि यदि 3 दिन में कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आरोपी के घर जाकर पथराव करेंगे.

Technician Assault Case: मुझे नहीं पता कौन किसका आदमी है कौन किसकी औरत: अटल श्रीवास्तव

18 सितंबर की रात कांग्रेस नेता पंकज सिंह (Congress leader Pankaj Singh) अपने परिचित मरीज का एमआरआई करने सिम्स मेडिकल कॉलेज गए थे. जहां उनका एमआरआई टेक्नीशियन तुलाचंद तांडे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस मामले में पहले ही राजनीति गर्म हो चुकी है. वहीं अब सतनामी समाज इसे लेकर आक्रोशित है.

समाज के लोगों ने बुधवार को नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. समाज के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द कांग्रेस नेता पंकज की गिरफ्तारी किया जाए. साथ ही उस पर एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity Act) लगाया जाए. सतनामी समाज (Satnami Samaj) के लोगों ने चेतावनी दी है कि 3 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की तो पूरे छत्तीसगढ़ में जेल भरो आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही आरोपी के घर पहुंचकर पथराव भी किया जाएगा.

पिछले दिनों सतनामी समाज के लोग कार्रवाई के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. लोगों ने उस दिन मांग की थी कि जल्द आरोपी पंकज सिंह पर कार्रवाई नहीं की तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. इसी के तहत समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर अपनी मांग को याद दिलाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और प्रदेश में सतनामी समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details