छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मर्डर के आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से भड़का सर्व हिंदू समाज, सिविल लाइन थाने का किया घेराव - बिलासपुर में नाबालिग बच्चा की हत्या

बिलासपुर में सर्व हिन्दू समाज ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया. बीते 25 फरवरी को एक नाबालिग के साथ चाकूबाजी हुई थी. घटना में नाबालिग की मौत हो गई थी. वहीं एसएसपी पारुल माथुर ने मामले में प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

sarva hindu samaj protest
सर्व हिन्दू समाज का प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2022, 7:26 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में सर्व हिन्दू समाज ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया. बीते 25 फरवरी को एक नाबालिग के साथ चाकूबाजी हुई थी. घटना में नाबालिग की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन सर्व हिन्दू समाज घटना में और लोगों के शामिल होने की बात कह रहा है. समाज बाकी लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहा है.

सर्व हिन्दू समाज का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के ट्रै्क्टर से लकड़ी तस्करी, कार्रवाई में 4 महीने से अधिकारियों के छूट रहे पसीने

जानिए क्या है पूरी घटना
25 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग नवीन महादेवा पर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था. यह घटना समता कॉलोनी गार्डन के पास हुई थी. उसका साथी भी बीच बचाव में घायल हो गया था, लेकिन नवीन की मौके पर मौत हो गई. उदय को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में घायल उदय का मजिस्ट्रियल बयान कराया गया, जिसमें उदय ने एनएसयूआई नेता वसीम खान पर हत्या कराने का आरोप लगाया. लेकिन इसके बाद भी पुलिस हत्या और गैंगवार के मामले की जांच में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पुलिस ने अब तक मामले में केवल 9 नाबालिगों को ही गिरफ्तार किया है.

एसएसपी ने दोषियों पर दिया कार्रवाई का आश्वासन
लिहाजा, इसी के विरोध में नागरिक जागरण मंच और हिंदू संगठनों ने आज सिविल लाइन थाने का घेराव किया. साथ ही रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एसएसपी पारुल माथुर ने मामले में प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details