छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में वित्तीय अनियमितता के चलते सरपंच सचिव निलंबित - पेंड्रा में वित्तीय अनियमितता

sarpanch secretary suspended जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत अड़भार के सचिव प्रवीण कुमार श्याम को वित्तीय अनियमितताओं में निलंबित किया गया है. यह निलंबन छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम के तहत की गई है. निलंबन अवधि में प्रवीण कुमार श्याम का मुख्यालय जनपद पंचायत पेण्ड्रा निर्धारित किया गया है. प्रवीण कुमार श्याम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. जिसके बाद सचिव ग्राम पंचायत अड़भार का अतिरिक्त प्रभार राय सिंह मसराम सचिव ग्राम पंचायत सेंवरा जनपद पंचायत पेण्ड्रा को अस्थायी रूप से सौंपा गया है. Pendra news update

Sarpanch suspended due to financial irregularities in Pendra
पेंड्रा में वित्तीय अनियमितता के चलते सरपंच निलंबित

By

Published : Dec 15, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:36 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:sarpanch secretary suspendedकार्यालय उप संचालक द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रवीण कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत अभिलेख पूर्ण नहीं करने, 22 अगस्त 2022 को आहरित राशि 8 हजार रुपए को ग्राम पंचायत अड़भार के कारवाई रजिस्टर में 17 सितंबर 2022 को प्रस्ताव दर्ज करने, सरपंच और पंचों के अनुसार प्रस्ताव में 4500 रूपए की राशि को प्रवीण कुमार श्याम द्वारा छेडछाड़ कर 8 हजार रूपए करने का दोषी पाया गया. Pendra news update

यह भी पढें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में राशन दुकान संचालक की धांधली, कम राशन देकर बताया ज्यादा

"सरपंच को दोषी पाया गया":इसके अलावा 1 सितंबर 2022 को आहरित राशि 5 हजार रूपए ग्राम पंचायत अड़मार की बैठक कारवाई. रजिस्टर में उल्लेख नहीं करने, 18 अगस्त 2022 को आहरित राशि 9500 रूपए बिना प्रस्ताव के आहरित की गई. जिसका एंट्री कारवाई पंजी में 17 सितंबर 2022 को दर्ज की गई. फिर 12 अगस्त 2022 एवं 17 सितंबर 2022 को आहरित राशि क्रमश 9500 रुपए एवं 5000 रुपए की राशि के चेक में सरपंच द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जाना बताया गया. जिसके आधार पर प्रवीण कुमार श्याम को दोषी पाया गया.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details