गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर उठा विवाद गहराता जा रहा है. चुनाव प्रचार के लिए आए जिले के प्रभारी मंत्री और मरवाही उपचुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल को सरपंच संघ ने मंच पर जाकर ज्ञापन सौंपा. जिले के सरपंच संघ ने प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव की जगह पर भेजे गए पैनल में से ही किसी को प्रत्याशी बनाने की मांग की है.
मारवाड़ी उपचुनाव की घोषणा के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस चुनाव को लेकर काफी संजीदा हैं. उपचुनाव को देखते हुए सीएम लगातार घोषणाओं पर घोषणा कर रहे हैं. साथ ही प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार जिले के दौरे पर रहते हैं. कांग्रेस के नेता चार-पांच दिन मरवाही में रहकर संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.
सरपंच संघ ने दिया था समय
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी के रूप में, मरवाही में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर केके ध्रुव का नाम प्रमुखता से सामने आने के बाद सरपंच संघ ने इस पर आपत्ति जताई है. सरपंच संघ ने प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी पत्र लिखकर 1 दिन का समय दिया था. संघ का कहना है कि प्रत्याशी हमारे बीच से ही घोषित किया जाए या फिर सरपंच संघ निर्दलीय प्रत्याशी उतारने को मजबूर होगा.
मरवाही उपचुनाव: उम्मीदवारी पर खतरा देख अमित जोगी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
असंतोष जैसी कोई बात नहीं है: मंत्री जयसिंह
दमदम पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सरपंच संगठन से मिलने पहुंचा. सरपंच संघ ने कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर बैठे मंत्री को ज्ञापन सौंपा. सरपंच संघ की मांग है कि मरवाही से प्रत्याशी के रूप में 14 नामों में से ही किसी एक नाम का चयन किया जाए. सरपंच संघ का कहना है कि केके ध्रुव बाहरी हैं.