बिलासपुर :आपने चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को वादा करते देखा और सुना होगा. इन वादों को बकायदा घोषणापत्र में छपवाकर जनप्रतिनिधि हर घर जाकर कामों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं. कुछ नेता तो अपने वादों को याद रखते हैं. लेकिन कुछ के लिए कामों को करवा पाना टेढ़ी खीर साबित होती है. ऐसे में जनता तो जनप्रतिनिधि को कोसती ही है, विपक्ष भी कई मौकों पर नेता को घेरते नजर आते हैं. लेकिन बिलासपुर की एक सरपंच ने वो कर दिखाया जो किसी भी नेता के लिए आसान नहीं है. सरपंच ने अपने वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण पद से इस्तीफा दिया है.
क्यों दिया इस्तीफा :तखतपुर विकास खंड के खम्हरिया ग्राम पंचायत की महिला सरपंच पत्रिका ध्रुव ने सरपंच पद का नामांकन दाखिल करते समय विकास का भरोसा दिया था. पत्रिका ने ग्राम पंचायत की सूरत बदलने की ठानी थी.लेकिन तीन साल बाद अब पत्रिका ध्रुव को लग रहा है कि, उन्होंने अपने ग्राम पंचायत का विकास ठीक ढंग से नहीं करवाया है. जो विकास हुआ है उससे पत्रिका असंतुष्ट हैं. इसलिए लोगों की भावना का ध्यान में रखते हुए पत्रिका ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.