एमसीबी:राज्यसभा सांसदसरोज पांडेय ने कहा कि "अगर आप के लोगों के यहां ईडी का छापा पड़ा है तो पैसा क्यों बरामद होता है ,लोग गिरफ्तार क्यों होते हैं. जब आप के लोग कोर्ट जाते हैं तो आप के लोग बाहर क्यों नहीं आ पाते हैं. बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. चोरी अगर किया है तो जेल जाना पड़ेगा."
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप:राज्यसभा सांसदसरोज पांडेय ने कहा कि "कांग्रेस सरकार के लोगों ने कोयले की चोरी की है और पैसा बरामद होता है तो निश्चित तौर पर उनके यहां छापे पड़ेंगे. उस पर आप को मुंह चुराने की क्या जरूरत है. आप उस पर स्पष्ट क्यों नहीं कह पाते है. जिनके पास एक गाड़ी खरीदने की स्थिति नहीं थी वो आज हेलीकॉप्टर खरीदते हैं. किस आधार पर खरीदते हैं. मुख्यमंत्री इस विषय पर कुछ नहीं कह सकते."
"हम छत्तीसगढ़ की जनता की बात करते हैं":राज्यसभा सांसदसरोज पांडेय ने कहा कि "अधिवेशन के समय क्या डराएंगे. चोर को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. अधिवेशन के समय किस बात को लेकर डराएंगे. आप का अधिवेशन है, वहां जितने छप्पन भोग लगाएं. उससे दोगुना छप्पन भोग लगा दीजिए, हमारी आपत्ति नहीं है. लेकिन हम छत्तीसगढ़ की जनता की बात करते हैं.''