छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संपत्ति विवाद में हुआ मर्डर, 11 आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस

बिलासपुर के संजू त्रिपाठी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. Big disclosure in Sanju Tripathi murder पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के सगे संबंधियों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों के साथ मिलकर मर्डर कांड की प्लानिंग की गई. पूरी प्लानिंग के साथ संजू त्रिपाठी का मर्डर किया गया. Bilaspur Crime News

Sanju Tripathi murder in property dispute
बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

By

Published : Dec 18, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:00 PM IST

बिलासपुर पुलिस ने जब्त किया हथियार

बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या (Sanju Tripathi murder in property dispute) हुई.

परिवार वालों ने रची मर्डर की साजिश: संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची (Family members conspired Sanju Tripathi murder). पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर (Sanju Tripathi murder) की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं. Bilaspur Crime News

यह भी पढ़ें:Bilaspur crime news सड़क पर खड़े युवकों से पहले नाम पूछा फिर बेसबॉल बैट से पीटा

20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर पुलिस ने केस किया सॉल्व: पुलिस ने करीब 20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर इस केस को सॉल्व किया. करीब पांच राज्यों जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले. तब जाकर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई. पुलिस ने इस केस में तीन पिस्टल को जब्त किया है. जबकि 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Sanju Tripathi murder Bilaspur

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details