बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या (Sanju Tripathi murder in property dispute) हुई.
परिवार वालों ने रची मर्डर की साजिश: संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची (Family members conspired Sanju Tripathi murder). पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर (Sanju Tripathi murder) की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं. Bilaspur Crime News