बिलासपुर:संभाग के नवनियुक्त संभाग आयुक्त संजय अलंग ने सोमवार को संभागायुक्त का कार्यभार संभाल लिए हैं. उन्होंने तत्कालीन संभागायुक्त बीएल बंजारे से विधिवत चार्ज लिया. संभाग आयुक्त संजय अलंग इससे पहले बिलासपुर जिले में पदस्थ थे. उन्होंने पदभार संभालने के बाद संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया.
संजय अलंग ने संभाला बिलासपुर संभाग के कमिश्नर का पदभार उन्होंने स्टेनो कक्ष, कोर्ट रूम, अपर आयुक्त, उपायुक्त के कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्थापना, लेखा, राजस्व और विकास शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली. रीडर कक्ष के निरीक्षण के दौरान रीडर से राजस्व न्यायालय में राजस्व मामलों की स्थिति और उसके निराकरण के संबंध में जायजा लिया.
पढ़े:-बिलासपुर: आज से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू, प्रवासियों के लिए राहत
संभागायुक्त ने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव के लिए कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विकास, अर्चना मिश्रा और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़े:-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
बता दें, 25 मई को लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. शासन के आदेश के अनुसार जिले में भी नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है और संजय अलंग को आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से बिलासपुर संभाग के कमिश्नर का पद सौंपा गया है.