बिलासपुर: कोरोना वायरस के लड़ने के लिए सभी जिलों में युद्धस्तर पर तैयारियां जारी है. इसी क्रम में बिलासपुर महापौर ने छोटे ट्रैक्टर्स के जरिए पूरे शहर में सैनिटाइजर के छिड़काव का काम शुरू करा दिया है. महापौर रामशरण यादव ने किराए पर 11 हाईटेक ट्रैक्टर मंगवाए हैं. इसके जरिए 9 जगहों पर लिक्विड सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
हाईटेक होगा सैनिटाइजिंग का काम, निगम ने संभाली कमान
बिलासपुर में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए 11 छोटे हाईटेक टैक्टर मंगवाए गए हैं. इसके माध्यम से कम समय में ज्यादा क्षेत्र में लिक्विड का छिड़काव किया जा सकता है.
बिलासपुर में सेनिटाइजर के छिड़काव
ट्रैक्टर में लगे मशीन से शहर में छिड़काव आसानी से किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एक साथ ज्यादा क्षेत्र पर छिड़काव किया जाता है. बता दें कि बिलासपुर में कोरोना संक्रमित एक महिला की पुष्टि हुई है महिला का इलाज अपोलो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. पूरे प्रदेश में कोरोना के 7 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
Last Updated : Mar 29, 2020, 10:00 AM IST