छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के मद्देनजर रतनपुर में किया जा रहा सैनिटाइजेशन का काम - रतनपुर न्यूज

कोरोना वयारस से बचाव के लिए रतनपुर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. नगर पालिका के अध्यक्ष की देखरेख में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

Sanitization work being done in Ratanpur
रतनपुर में सैनिटाइजेशन का काम

By

Published : Mar 30, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:14 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिसक तहत सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 5, 6 और 8 में सरस्वती शिशु मंदिर गली, नूतन चौक, भेड़ीमुड़ा में वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे की देखरेख में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

रतनपुर में सैनिटाइजेशन का काम

नगर को संक्रमण रहित बनाने के प्रयास के तहत वार्ड क्रमांक 12 और 13 में भी सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है. इसी दौरान आम लोगों से लगातार घर में ही रहने और नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है. पूरे रतनपुर को संक्रमण रहित बनाने के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है.

जरुरतमंदो को दिया जा रहा भोजन

एक तरफ जहां बड़े-बड़े शहर में इस संक्रमण से बचाव के लिए लोग जूझ रहे हैं, वहीं रतनपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से किए जा रहे प्रयास की हर तरफ सराहना की जा रही है. इसी के साथ यहां जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन भी दिया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि में मंदिर में आयोजन ना होने से प्रशासन का पूरा फोकस कोरोना से जारी जंग पर है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details