बिलासपुर: इन दिनों गांजा तस्करों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वे ट्रेनों में भी इसकी स्मगलिंग कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है. जहां सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी करने वाले सफाई कर्मचारी को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा. आरोपी के पास से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया गया है.
बिलासपुर आरपीएफ (Railway police force) पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के अनुसार मंगलवार रात आरपीएफ की टीम ट्रेनों में गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सारनाथ एक्सप्रेस के ए-1 कोच के अटेंडर बॉक्स में रायपुर से बिलासपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन के ए-1 कोच में जांच की. जांच के दौरान अटेंडर बॉक्स में रखे सूटकेस और दो कार्टन से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसमें से लगभग 45 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसके बाद पूछताछ करने पर ट्रेन के सफाई कर्मचारी राजेश मांझी ने तस्करी करना स्वीकार किया. आरोपी नैनी छपरा का रहने वाला है, जिसे हिरासत में लेने के बाद आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई के लिए जीआरपी (GRP) को सुपुर्द कर दिया है.