बिलासपुर :धार्मिक नगरी रतनपुर में स्थित भैरव बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह में 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. हर साल होने वाले इस सामूहिक विवाह को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहता है. वहीं भैरव बाबा मंदिर प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी ने 6 जोड़ों की शादी संपन्न करवाई.
बिलासपुर : भैरव बाबा मंदिर में परिणय सूत्र में बंधे 6 जोड़े - रतनपुर सामूहिक विवाह
रतनपुर में भैरव बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
भैरव बाबा मंदिर में सामूहिक विवाह
इस समारोह के दौरान मंदिर प्रबंधन ने वर-वधु को जरूरत के सामान दिए. पारंपरिक रूप से बारात निकाली गई और मंदिर में पहुंचने पर बारात का स्वागत किया गया. वहीं हिंदू वैदिक विवाह परंपरा का पालन करते हुए जयमाला, भांवर परिक्रमा, सिंदूरदान और सात वचन के साथ सभी नए जोड़ों को आशीर्वाद देकर समारोह को संपन्न कराया गया. इस मौके पर वर-वधु के परिजन बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में मौजूद रहे.
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:22 PM IST