कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय बजट को बताया छलावा, सुनें क्या कहा - cg news
बिलासपुर : मोदी सरकार के अंतरिम आम बजट पेश होने के बाद लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. वहीं बिलासपुर विधायक ने इस बजट को नकारते हुए इसे छलावे का बजट करार दिया है.
![कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय बजट को बताया छलावा, सुनें क्या कहा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2346043-285-9588ddfc-e312-4e2b-a7bc-b569a626bdf5.png)
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'यह बजट 3 राज्यों में भाजपा को नकारने के डर का बजट है. यह बजट किसानों को राहत देने वाला नहीं है बल्कि एक छलावे जैसा है जो कभी भी पूरा नहीं हो सकता' .
वीडियो
Last Updated : Feb 4, 2019, 5:23 PM IST