बिलासपुर : साहू समाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के महिला पुरुषों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. समाज ने हत्या के मुख्य आरोपी को बचाने और जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. समाज के लोगों ने समाज के युवक की हत्या में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. समाज में पुलिस और जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो समाज उग्र आंदोलन करेगा.
क्या है पूरा मामला : 6 जून को नया हाई टेक बस स्टैंड के पास अज्ञात युवक की दोपहर 3 बजे लाश मिली थी. सिरगिट्टी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जिसमें हत्या की पुष्टि हुई.इसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त सरगुजा के लखनपुर निवासी यश साहू के रूप में की. यश बिलासपुर मंगला में रहकर आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. कोचिंग में साथ पढ़ने वाली युवती से यश का प्रेम संबंध हुआ.लेकिन युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यश की हत्या कर दी.जिसके बाद पुलिस ने जांच में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है.लेकिन साहू समाज का कहना है कि अभी भी इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Bilaspur Crime : यश साहू हत्याकांड के बाद उबला साहू समाज, पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप - यश साहू
आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन इस गिरफ्तारी से समाज के लोग नाखुश हैं.लिहाजा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया.समाज के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.
क्या है साहू समाज का कहना :कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे साहू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि '' पुलिस मुख्य आरोपी को छोड़कर हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की है. कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिसमें मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.पुलिस उसे पकड़ना नहीं चाह रही है.मृतक यश साहू की हत्या के बाद उसके लाश को कार के माध्यम से फेंका गया है.कहानी बनाकर ऑटो शो किया गया है. वहीं जब्त की गई कार के मालिक से पूछताछ नहीं की जा रही है. जिस मकान में दो दिन तक मारपीट की गई उसके मालिक को भी नहीं पकड़ा गया है इसलिए संदेह जन्म ले रहा है.'' आपको बता दें कि इस हत्याकांड में जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें यश साहू की प्रेमिका का प्रेमी राहुल नामदेव को पुलिस ने मुख्य आरोपी बताया है.जिसने अपने साथियों विनय सांडिल्य और उमेश वर्मा के साथ यश साहू के साथ मारपीट और हत्या करना स्वीकार किया है.