बिलासपुर: रतनपुर के सेमरा गांव से लापता ग्रामीण की लाश खेत में मिली है. ग्रामीण नारायण साहू 4 दिनों से लापता था. नारायण साहू रविवार को बस्ती घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जिससे उसके घरवाले परेशान होते रहे. अगले दिन तक घर नहीं लौटने के बाद मंगलवार शाम को परिजनों ने नारायण साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई.
बुधवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं झिरिया बंधिया के खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान उन्हें खेत में मौजूद बिजली के टावर के पास एक लाश नजर आई, जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी.