छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाकर खुश हैं किसान - Central government farmers scheme

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद करते हुए 18 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर किए थे. 2 हजार की किस्त पाकर बिलासपुर के किसान खुश हैं. ETV भारत ने किसानों से बातचीत की है. किसानों ने सरकार के इस पहल की जमकर तारीफ की है.

kisan-samman-nidhi-scheme-reached-farmers-accounts
ETV भारत ने की किसानों से बातचीत

By

Published : Dec 27, 2020, 7:20 PM IST

बिलासपुर:केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हाल ही में किसानों के खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. ETV भारत की टीम ने किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हुए किसानों से बातचीत की है. किसानों ने सरकार के इस पहल की जमकर तारीफ की है.

ETV भारत ने की किसानों से बातचीत

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को किसानों से संवाद किया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के लोगों के साथ संवाद किया. इसी दिन किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये भी किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी कर दिए गए हैं. बिलासपुर के कई किसानों को इससे फायदा हुआ है. 2 हजार की किस्त पाकर किसान खुश नजर आ रहे हैं. कुछ किसानों ने इन रुपये से आने-वाले दिनों में बीज और कृषि संबंधित सामान लेने की बात कही है.

पढ़ें:वोट-नोट,हिंसा फैलाने राम का नाम लेती है BJP: CM भूपेश

पहली बार किसी सरकार ने ऐसा सोचा

ETV भारत से बातचीत के दौरानकिसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की इस पहल के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है. धीरे-धीरे किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं. किसानों ने कहा कि पहले किसानों के बारे में इस तरह से किसी ने नहीं सोचा था. आज उनके खाते में सीधे रकम पहुंच रही है. इससे उन्हें बड़ी राहत मिल रही है.

पढ़ें:SPECIAL: छिंद के पत्ते के गुलदस्ता संवार रहा है इन महिलाओं की जिंदगी

किसानों ने पीएम का किया शुक्रिया

किसान सम्मान निधि पाकर बिलासपुर के किसान काफी खुश हैं. केंद्र सरकार के इस पहल से के लिए किसानों ने सरकार का शुक्रिया किया है. किसानों को उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में जल्द उन्हें सम्मान निधि की आगामी किस्त भी मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details