बिलासपुर:केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हाल ही में किसानों के खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. ETV भारत की टीम ने किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हुए किसानों से बातचीत की है. किसानों ने सरकार के इस पहल की जमकर तारीफ की है.
पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को किसानों से संवाद किया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के लोगों के साथ संवाद किया. इसी दिन किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये भी किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी कर दिए गए हैं. बिलासपुर के कई किसानों को इससे फायदा हुआ है. 2 हजार की किस्त पाकर किसान खुश नजर आ रहे हैं. कुछ किसानों ने इन रुपये से आने-वाले दिनों में बीज और कृषि संबंधित सामान लेने की बात कही है.
पढ़ें:वोट-नोट,हिंसा फैलाने राम का नाम लेती है BJP: CM भूपेश
पहली बार किसी सरकार ने ऐसा सोचा