बिलासपुर:बीते साल धान खरीदी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के जरिए किसानों के खातों में राशि डाली थी. जिसके बाद किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार रुपये निकाल रहे थे. बिलासपुर के किसानों के खातों में भी रुपये डाले गए थे, लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ किसानों के खातों से एटीएम के जरिए रुपये चोरी किए जाने का मामला सामने आया था, जिसपर जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर जांच की जा रही थी, अब जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ने 4 किसानों के खातों में कुल आठ लाख 36 हजार रुपये वापस कर दिए गए हैं, लेकिन मामले में जांच अभी भी जारी है. अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई किसी आरोपी पर नहीं की गई है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि अगले चार-पांच दिनों में कुछ लोगों को आरोपी बना कर कार्रवाई होने वाली है.