छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा में किसी को मारकर दफनाने की उड़ी अफवाह, पुलिस ने खोदा तो सब रह गए भौचक - बिलासपुर न्यूज

किसी को मारकर दफन करने की अफवाह बिल्हा में तेजी से फैल रही थी. लेकिन जब पुलिस ने सकरी तहसीलदार के सामने मौके पर खुदाई कराई तो अंदर से कुत्ते की लाश मिली. जिसके बाद अफवाह पर विराम लग सका.

Rumor to kill and bury
मारकर दफनाने की उड़ी अफवाह

By

Published : Oct 16, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:57 PM IST

बिलासपुर:बिल्हा के खेल मैदान में किसी को मारकर दफन करने की अफवाह दिन भर चर्चा में रही. चकरभाटा पुलिस ने दफन के इस मामले को सुलझाने के लिए तहसीलदार के समक्ष खुदाई शुरू करवाई . नायब तहसीलदार के सामने खुदाई के दौरान जब सच सामने आया तो पुलिस और अधिकारी दोनों ही हैरान हो गए. दरअसल किसी ने मरे हुए एक पालतू कुत्ते को खाली मैदान में दफन कर दिया था. पुलिस ने दोबारा कुत्ते के शव को वहीं दफना दिया.

मारकर दफनाने की उड़ी अफवाह

पढ़ें:SPECIAL: बस्तर दशहरा में रस्म अदा करने वाले पुजारी और परिवार क्यों हैं उपेक्षा के शिकार ?

दरअसल रात में कोई कार में आया और खेल मैदान में गड्ढा कर अपने कुत्ते को दफना कर चला गया था. सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. जहां से अफवाह का माहौल गर्म हुआ. लगातार यहां लोग जुटने लगे. लोगों का कहना था कि किसी शख्स को मारकर यहां दफनाया गया है. मौके पर मौजूद किसी जागरूक व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोबारा खुदाई करवाने का निर्णय लिया.

पढ़ें:मरवाही से कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव ने भरा पर्चा, सीएम बोले- स्क्रूटनी के बाद तय होगा कितने कोणीय है मुकाबला ?

मैदान में दफन वाले स्थान पर जली हुई अगरबत्ती और बाल ने ग्रामीणों के शक को यकीन में बदल दिया था. इधर पुलिस ने दफन मामले का सच जानने के लिए सकरी तहसीलदार से मौके की खुदाई करने की इजाजत मांगी थी. घटनास्थल पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने खुदाई शुरू की गई. जिसके बाद सच का खुलासा हो सका है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details