बिलासपुर: गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ABVP के प्रदेश मंत्री की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रदेश मंत्री सन्नी केशरी और उनके 6 साथी छात्रों को गाली-गलौच करने के साथ ही दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और लात-घूसों से पीटते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद छात्रों की शिकायत पर कोनी पुलिस ने मामले में ABVP नेता सन्नी केशरी, रौनक केसरी, लोकेश केसरी, बिका सोनकर, मोरध्वज पैकरा, अमन कुमार और यशवर्धन मरार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में बवाल, छात्र नेताओं से मारपीट का वीडियो वायरल - छत्तीसगढ़ न्यूज
गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रदेश मंत्री सन्नी केशरी और उनके 6 साथियों पर छात्रों से गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुरूघासीदास विश्वविद्यालय में मचा बवाल
बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर ABVP के संघर्ष पैनल और स्वतंत्र पैनल ब्रदरहुड के नेताओं के बीच खींचतान ने आक्रमक रूप ले लिया है. बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद के चुनाव को एक बार टाला जा चुका है, जिसके बाद दोबारा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.
Last Updated : Jan 25, 2020, 2:20 PM IST