छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका की बैठक में बवाल, पार्षद ईश्वर देवांगन और CMO के बीच हुई बहस - छत्तीसगढ़ न्यूज

तखतपुर नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक में बीजेपी पार्षद और सीएमओ के बीच जमकर बहसबाजी हुई. हालात ये हुए कि पुलिस को आकर मामला शांत कराना पड़ा.

ruckus in general assembly meeting of takhatpur municipality in bilaspur
नगर पालिका की बैठक में जमकर बवाल

By

Published : Oct 23, 2020, 9:11 AM IST

तखतपुर: नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक में उस वक्त माहौल खराब हो गया, जब प्रश्न नंबर 5 को लेकर बीजेपी पार्षद ईश्वर देवांगन के बीच व CMO के बीच बहस चली.

नगरपालिका की बैठक में हंगामा

इस बीच जैसे ही माहौल शांत हुआ, उसके बाद प्रश्न नंबर 12 को लेकर एक बार फिर बीजेपी पार्षद और नगर पालिका इंजीनियर के बीच विवाद होने लगा, आक्रोश में आए इंजीनियर ने भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन को मारने की बात को लेकर हाथ उठाने की स्थिति निर्मित हो गई. बीच बचाव में आए सभी पार्षदों ने माहौल को शांत कराया, लेकिन माहौल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. आक्रोशित बीजेपी पार्षदों ने टेबल फेंक दिया. उसके बाद विवाद और बढ़ता ही चला गया.

दोनों पक्षों के पार्षदों में जमकर विवाद

पार्षद और सीएमओ के बीच कहासुनी

तखतपुर भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन व इंजीनियर नगरपालिका के विवाद के बाद बैठक पुनः शुरू किया गया, जैसे ही प्रश्न नंबर 8 को लेकर ईश्वर देवांगन ने फिर से आवेदन की मांग की. आवेदन नहीं आने पर ईश्वर देवांगन ने अपने तेज आवाज से फिर अपनी बात रखी. जहां फिर से सीएमओ व ईश्वर देवांगन के बीच जमकर बहस चली. जिसके बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों पक्ष के पार्षदों में जमकर विवाद होने लगा.

मरवाही का महासमर: प्रत्याशियों के नाम, सूची और निशान जारी

सीएमओ कक्ष में धरने पर बैठे पार्षद

नगर पालिका की बैठक में बवाल

विवाद के दौरान ही सीएमओ ने सर्वसम्मति से बिल पास करते हुए बैठक खत्म कर दी. जिसके बाद विवाद और बढ़ गया और देखते ही देखते बीजेपी पार्षद एक स्वर में नारेबाजी करते हुए सीएमओ कक्ष में धरने पर बैठ गए. सीएमओ ने सभी पार्षदों को बाहर जाने को कहा लेकिन पार्षदों ने जाने से मना कर दिया और नारेबाजी करने लगे.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

नगरपालिका में बुलानी पड़ी पुलिस

जिसके बाद सीएमओ चंद्रवंशी ने पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने धरने पर बैठे पार्षदों को बाहर जाने को कहा लेकिन पार्षद नहीं माने जिसके बाद पुलिस को पार्षद ईश्वर देवांगन को पकड़कर जबरदस्ती बाहर निकालना पड़ा. इसके बाद ईश्वर देवांगन नगर पालिका गेट के सामने अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details