बिलासपुर:नगर निगम की पहली समान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. प्रस्ताव क्रमांक 101 को लेकर हंगामा होने की बात सामने आई है. इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष के विरोध के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. प्रस्ताव क्रमांक 101 के तहत सामुदायिक भवन की जमीन कांग्रेस भवन के लिए देने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
2 दिन पहले 11 अगस्त को बिलासपुर के तिलक नगर के सामुदायिक भवन सहित पूरी जमीन को कांग्रेस के नाम आवंटित किए जाने का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विरोध किया था. उन्होंने कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से कहा था कि यह सामुदायिक भवन तिलक नगर सहित बिलासपुर के लोगों के शादी समारोह सहित कई तरह के पारिवारिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोग की जाती है. इसके लिए लोगों ने दावा-आपत्ति भी दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी जमीन को आवंटित किया गया है.