बिलासपुर :उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मण्डल के पीपाड़ रोड जंक्शन एवं राई का बाग पैलेस जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे बोर्ड ने कई यात्री ट्रेनों को प्रभावित किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेलवे ज़ोन से चलने वाली ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. इस कार्य में बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस के दोनों फेरों को प्रभावित किया गया है. इस ट्रेन को अलग रूट फुलेरा-अजमेर- मारवाड़ जंक्शन- लूनी जंक्शन होकर चलाया जाएगा.
दो ट्रेनों के रूट हुए प्रभावित :बिलासपुर के रेल यात्रियों को राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा है. उनके यात्रा में पिछले कई महीनों से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. लगातार ट्रेनों को कैंसल करने के बाद अब ट्रेनों के रूट डाइवर्ट करने का खेल खेला जा रहा है. इस बार रेलवे बोर्ड ने राजस्थान में नॉन इंटरकनेक्टिविटी कर रहा है.जिसके कारण बिलासपुर से भगत की कोठी में सफर करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं. इस बार रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मण्डल के अंतर्गत पीपाड़ रोड जंक्शन एवं राई का बाग पैलेस जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य कर रही है.