छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा में नहीं थम रही लूट की घटनाएं, 24 घंटे में दो लोगों से हुई लूट - bilaspur news

बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां दो लोगों से लूट की घटनाएं हुई हैं.

robbery by retired teacher
रिटायर्ड शिक्षक से लूट

By

Published : Jan 7, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 10:45 PM IST

बिल्हा/बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला चकरभाटा के छतौना का है जहां एक रिटायर्ड शिक्षक बैंक से 30 हजार रुपये लेकर अपने घर बेलमुंडी जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने रिटायर्ड शिक्षक राजाराम को धक्का दिया और रुपए छीनकर कर फरार हो गए.

नहीं थम रही लूट की घटनाएं

पुलिस इधर मामले में जांच कर ही रही थी, तभी परसदा में एक दूध विक्रेता नवमी शंकर यादव को बदमाशों ने घेरा और उनसे 27हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इन दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने चकरभाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू नहीं की है.

गौरतलब है कि थाना प्रभारी थाने में मौजूद नहीं रहते हैं और कुछ पुलिसकर्मी ही थाना संभालते हैं. जिसकी वजह से इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद है और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है. फिलहाल हमेशा की तरह पुलिस मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details