छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले पाइप लाइन से चुराते थे पेट्रोल, डिपो बंद हुआ तो बदला धंधा; ट्रक लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार - गुटका लोड ट्रक बरामद

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में गुटखा लेकर कोरबा जा रहे ट्रक को लूट लिया गया. तोरवा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए गुटखा और पान मासाला को भी पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपी बिलासपुर के हैं.

Torwa Police
तोरवा पुलिस

By

Published : Jan 26, 2022, 3:59 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में गुटखा लेकर कोरबा जा रहे ट्रक लूट के 7 लुटेरों को तोरवा पुलिस ने खरसिया से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोमवार सुबह फैक्ट्री से कुछ ही दूर धूमा चौक के पास ट्रक को लूट लिया गया था. लूटेरे करीब 6 लाख का माल लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए गुटखा और पान मसाले भी जब्त कर लिये हैं. सभी आरोपी बिलासपुर के ही हैं.

यह भी पढ़ें:बेमेतरा में समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार करने पर नाबालिग की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए केयूवी कार में नीली बत्ती लगाकर सायरन बजाते हुए ट्रक रुकवा लिया. ड्राइवर विजय को वाहन से उतरवाकर आरोपियों ने ट्रक लूट लिया. आरोपी अपने साथ लूट का माल ले जाने के लिए दूसरा ट्रक लेकर आए और गुटखा भरकर फरार हो गए. सभी आरोपी खरसिया में छिपे थे, जिन्हें तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से लूटे गए गुटखा के साथ घटना में प्रयुक्त कार और 407 मिनी ट्रक भी बरामद कर लिया है.

आरोपी पहले तारबाहर रेलवे साइडिंग से करते थेपेट्रोल चोरी
गुटखा से भरे ट्रक को लूटने वाले आरोपियों में 3 आरोपी सरकंडा क्षेत्र के हैं. जबकि 4 तारबाहर इलाके के. इन आरोपियों में कई तो पहले तारबाहर के पेट्रोल डिपो के लिए आने वाले रेल के टैंक से पेट्रोल डिपो के टैंक तक जाने वाली पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी करते थे. इंडियन ऑयल का डिपो बंद होने के बाद इनका काम खत्म हो गया था. इसके बाद ये दूसरे धंधे में उतर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details