छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : जर्जर हो चुकी सड़क पर चलकर स्कूल जाने को मजबूर हैं बच्चे - road condition bad

बिलासपुर के बराही और पुरेना गांव की सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां आने-जाने वाले हर राहगीर को इस सड़क पर चलते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जर्जर हो चुकी सड़क पर चलकर स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे

By

Published : Sep 22, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 1:49 PM IST

बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत की सड़क भगवान भरोसे है. इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां की पंचायत ने सड़क निर्माण में सिर्फ खानापूर्ति की है.

जर्जर हो चुकी सड़क पर चलकर स्कूल जाने को मजबूर हैं बच्चे

परसाकापा के आश्रित गांव चुलघट से बराही गांव और पुरेना गांव के सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें सामने आती हैं.

पढ़ें: VIRAL VIDEO : सूदखोर ने किया जीना मुहाल, जोगी कांग्रेस के नेता ने लगाई जान बचाने की गुहार

मामले में स्कूली बच्चों से बात करने कोशिश की गई तो बच्चों ने बताया कि, उन्हें स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है. उन्होंने सड़क मरम्मत की मांग की.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों क्षेत्रों की ज्यादातक सड़कों का यही हाल है. ETV भारत सड़कों से हो रही समस्याओं से लगातार आपको अवगत करा है. वहीं प्रशासन और सरकार को ध्यान भी इस ओर खींचा जा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details