बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव की सड़क बनने के तुरंत बाद ही खराब हो गई है. बारिश के समय में सड़क दलदल और कीचड़ से भर जाती है. इसकी शिकायत जब अधिकारियों से की गई तो वो भी कोई जवाब नहीं दे पाए.
दलदल में तब्दील हुई कुछ दिन पहले ही बनी सड़क, राहगीर हो रहे परेशान - दलदल में तब्दील हुई कुछ दिन पहले ही बनी सड़क
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों को पंचायत से जोड़ने वाली सड़क बारिश में दलदल में तब्दील हो चुकी है.
दलदल में तब्दील हुई कुछ दिन पहले ही बनी सड़क, राहगीर हो रहे परेशान
बता दें कि, जनपद क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव को पंचायत से जोड़ने के लिए मुरुम की कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन बारिश की वजह से इस सड़क पर कीचड़ भर गया है. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं.