बिलासपुर: जिले के तखतपुर के गिरधौना गांव में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. NH 130A पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गई, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.
बिलासपुर: बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकराई, घायल युवक सिम्स में भर्ती - NH130A पर सड़क हादसा
बिलासपुर के तखतपुर में NH 130A पर एक बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. घायल युवक को बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.
तखतपुर में सड़क हादसा
पुलिस को घटना की जानकारी आसपास से गुजरने वाले राहगीरों ने दी. जिसके बाद डायल 112 सकरी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले जाने लगी, इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस 108 मिलने पर घायल युवक को 108 से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक गांव चितावार का निवासी है और वो अपने बाइक से जा रहा था इस दौरान खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई.