गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में एक यात्री बस और मारुति वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई. वैन में सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है. मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यात्री बस और वेन में आमने सामने भिड़ंत 1 की मौत 3 घायल - मरवाही न्यूज
मरवाही में यात्री बस और वैन की भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई. इस हादसे में घायल हुए लोगों को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के मटियाडांड दानीकुंडी मुख्य मार्ग का है. सोमवार को बिलासपुर से चलकर मरवाही की ओर जा रही नित्या जायसवाल बस और विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. बस सड़क किनारे पत्थर से बने स्टापर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई.
इस हादसे में मारुति में बैठे 4 लोगों में से एक की मौत हो गई. 3 घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है. यात्री बस में बैठे लगभग आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें पहुंची है. मृतक शक्ति मधुकर जांजगीर जिले के नवागांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. यह हादसा कैसे हुआ? यह अब तक स्पष्ट नहीं है.