जीपीएम:मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटे को गंभीर हालत में मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
कैसे हुआ हादसा:मृतक सरस्वती नेटी और उसका बेटा राजकुमार नेटी कोरबा जिले के रहने वाले थे. वह मरवाही में मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे. आज सुबह महिला और उसका बेटा मंदिर में पूजा कर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे. वे लोहरी गांव में मुख्यमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां और बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मां महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला का बेटा राजकुमार नेटी गंभीर रूप से घायल हो है.