छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gorella Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में छोटा मालवाहक पलटा, सवार 20 श्रद्धालु हुए घायल - अमरकंटक गौरेला मुख्यमार्ग

गौरेला पेंड्रा मरवाही में छोटा मालवाहक पलटने से 20 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में 6 लोगों को अधिक चोटें आई है. ये सभी मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे.Road accident in Gorella Pendra Marwahi

road accident
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

By

Published : Apr 13, 2023, 8:17 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में गुरुवार को छोटा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 20 लोग घायल हुए. 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी श्रद्धालु अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे. ये सभी मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने अमरकंटक गए थे. श्रद्धालुओं से भरा छोटा मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में इसमें सवार 20 लोगों को चोटें आई है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं.

गौरेला थाना क्षेत्र का मामला:पूरा मामला गोरेला थाना क्षेत्र का है. अमरकंटक गौरेला मुख्यमार्ग पर स्थित चुक्तिपानी गांव में ये हादसा हुआ. अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. ये सभी अनूपपुर जिले के भेलवा गांव के रहने वाले हैं. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी. रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. पिकअप वाहन चुक्तिपानी गांव के पास अंतिम घाट पर पलट गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है.

यह भी पढ़ें:Raipur: खाने के लिए नहीं मिला चावल तो कर दी पत्नी की हत्या

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल:हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. ये सभी मुंडन कार्यक्रम के लिए अमरकंटक गए थे. हादसे के बाद सभी को 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद चिकित्सकों के 6 लोगों को गंभीर चोट लगने की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details