छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM: खड़ी रोड रोलर से टकराई कार, पति पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल - गौरेला पेड्रा मरवाही में सड़क हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा हो गया. देर रात रोड रोलर से कार जा टकराई. सड़क हादसे में व्यवसायी, उसकी पत्नी और 3 साल की बच्ची गंभरी रुप से घायल हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.Road accident in Gorella Pendra Marwahi

Road accident in Gorella Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

By

Published : Nov 19, 2022, 9:03 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में देर रात सड़क हादसे में युवा व्यवसायी और उसका परिवार बुरी तरह घायल हो गया है, जिसमें सड़क रिपेयरिंग कार्य में लेग रोड रोलर को ठेकेदार ने मुख्य मार्ग पर बिना किसी संकेत खड़ कर दिया था. कार रोड रोलर से जा भिड़ी. हादसे में व्यवसायी, उसकी पत्नी और 3 साल की बच्ची गंभरी रुप से घायल हो गए. पूरा मामला पेंड्रा सिवनी मुख्य मार्ग का है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.Road accident in Gorella Pendra Marwahi

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बैरियर में नगर सैनिक पर हमला, अवैध धान परिवहन का मामला

जानें कैसे हुई सड़क हादसा:गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा रोड रोलर को किनारे लगाने के बजाए मुख्य मार्ग पर ही खड़ा कर दिया गया था. रोड रोलर के आगे पीछे किसी भी प्रकार का कोई संकेत तक नहीं लगाया गया था. देररात धनपुर में रहने वाले युवा व्यवसायी अभिषेक गुप्ता अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी को कार से लेकर पेंड्रा से धनपुर लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार सड़क पर बिना किसी संकेत के बीच सड़क में खड़ी रोड रोलर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और जोरदार टक्कर के बाद कार पलट गई और कार के चारों पहिया ऊपर हो गई और रोलर में लगा एक बड़ा गाटर भी टूट गया.

जोरदार टक्कर की आवाज सुनी:घटना के बाद आसपास के लोगों ने जैसे ही जोरदार टक्कर की आवाज सुनी तो वे तत्काल घरों से बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी के अंदर पति पत्नी और 3 साल की बच्ची खून में लथपथ थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल कार से घायलों को बाहर निकालकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी और परिजनों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. ग्रामीणों ने पलटी हुई कार को सीधा कर दिया.

रोलर देख बाइक को खेत में कूदा दिया, बाल बाल बचे:वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही हैं. मुख्य सड़क पर बिना किसी संकेत के रोड रोलर को सड़क में खड़ा करने की वजह से हादसा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो बाइक सवार भी रोड रोलर की वजह से हादसे का शिकार हो गया. बाइक सवार युवक अचानक बीच सड़क में रोलर को देखकर अपनी बाइक को सड़क किनारे खेत में कूदा दिया और रोड रोलर से उनकी बाइक भिड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details