गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा में आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पहले हादसे में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से फ्यूल वाहन टकरा गया, जिससे वाहन में बैठे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक झारखंड का बताया जा रहा है. वहीं दूसरे हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार (Road accident in Gaurela Pendra Marwahi) दी, जिससे बिजली के दो खंभों सहित ट्रांसफार्मर उखड़ते हुए पेड़ से जा टकराया.
हादसे में ड्राइवर की मौत
लगातार हो रहे सड़क हादसे और उससे हो रही जनधन की हानि के बावजूद शहर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. आज सुबह-सुबह पेंड्रा में दो बड़े हादसे हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला मरवाही पेंड्रा मुख्य मार्ग का है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है.