गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिले में शनिवार के दिन दो अलग अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बंधी गांव का है. जहां पर सवारी ऑटो और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 संजीवनी एक्सप्रेस में घायलों को इलाज के लिए पेण्ड्रा सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने ऑटो चालक लक्षमण गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक युवती घायल अवस्था में है जिसका इलाज जारी है. Road accident in gaurela Pendra Marwahi
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा :वहीं दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र (Gaurela police station area) के धनौली गांव का है. जहां पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर के इंजन में सवार चालक और दो मजदूर धनीराम और घासीराम बैठे हुए थे. ट्रैक्टर को धर्मेंद्र विश्वकर्मा चला रहा था. ये सभी ट्रैक्टर में बैठकर झगराखाड से गिट्टी खदान छूलापानी जाने के लिए निकले थे. तभी अचानक ट्रैक्टर से चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर अनियत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया.