बिलासपुर/कांकेर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को तीन अलग अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई. इनमें दो हादसे बिलासपुर में हुए. इनमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. तीसरा हादसा कांकेर में हुआ. यहां दो लोग हादसे का शिकार हो गए. कांकेर में एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहा था. तभी दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.
बिलासपुर में दो हादसों में चार लोगों की मौत: बिलासपुर में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर पुलिस के मुताबिक पहली घटना मुटरी के पास हुई. यहां एक मेटाडोर से मस्तूरी में फ्लाई ऐश ईंट ले जाने का कार्य किया जा रहा है. तभी मेटाडोर एक ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया. मृतकों की पहचान मेटाडोर ड्राइवर महेंद्र साहू और कंडक्टर रवींद्र साहू के रूप में हुई है. जबकि तिगेश कुमार मरावी घायल हो गया. उसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.