छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: ऑटो और कार की टक्कर, पांच महिलाएं गंभीर घायल - पेंड्रा थाना क्षेत्र

बिलासपुर के पेंड्रा में ऑटो और कार में टक्कर हो गई. हादसे में 5 महिलाओं गंभीर चोट आई है.

road accident in bilaspur
बिलासपुर के पेंड्रा में ऑटो और कार में टक्कर

By

Published : Dec 1, 2019, 2:08 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा में ऑटो और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद आटो बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार 7 में से 5 महिलाओं गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के पेंड्रा कोटमी मुख्यमार्ग का है, जहां सोननदी के पास एक ऑटो विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया, जिसके बाद ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ऑटो में सवार महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रही थीं.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details