छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: बिलासपुर में शराब से भरा ट्रक पलटा - कोटा क्षेत्र

तखतपुर क्षेत्र में शराब से भरी ट्रक पलट गई. ये हादसा जोरापारा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था. इसकी सूचना तत्काल तखतपुर पुलिस को दी गई.

Truck full of liquor overturned in Bilaspur
शराब से भरी ट्रक पलटा

By

Published : Mar 18, 2023, 6:31 PM IST

बिलासपुर :मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब की खेप लेकर एक ट्रक ड्राइवर मुंगेली जा रहा था. इस दौरान ट्रक की तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा हो गया. यह हादसा बिलासपुर जिला के थाना तखतपुर मुख्य मार्ग के पास जोरापारा गांव के पास हुआ. ट्रक बेकाबू होकर पलट गई.


पुलिस को दी गई सूचना : सड़क में पलटी ट्रक में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है. सभी वहां इकट्ठे हो गए. इससे पहले पुलिस की 112 टीम को शराब से भरी ट्रक पलटने की जानकारी मिल चुकी थी. लिहाजा समय पर संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे.इसके बाद शराब की लालच में ट्रक को घेरकर खड़े ग्रामीणों को मौके से हटाया. ड्राइवर परमेश्वर ने पूछताछ में बताया कि वह वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान ले जा रहा था.इस हादसे के बाद कुछ बोतलें ट्रक के अंदर टूट गई.जिससे काफी शराब सड़क पर बह गया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

पहले भी हो चुका है सड़क पर हादसा :कोटा क्षेत्र में दिसंबर महीने के समय पिकनिक से आ रहे लोगों की कार पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई थी.इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए थे. बिलासपुर के रहने वाले 5 दोस्त पिकनिक मनाने कोटा क्षेत्र के कोरी डैम पहुंचे थे. वहां दिन भर घूमने के बाद देर रात सभी वापसी कर रहे थे . तभी कार का टायर फट गया. जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. तेज रफ्तार की वजह से बिलासपुर में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है. इसलिए ईटीवी भारत आम लोगों से अपील करता है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details