छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road accident in bilaspur: शादी के तीन दिन बाद ही युवक की सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में एक युवक की मौत

बिलासपुर में गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बाइक सवार युवक अंधेरे में खड़ी ट्रेलर से टकरा गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. तीन दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी.

Road accident in bilaspur
बिलासपुर में सड़क हादसा

By

Published : Mar 3, 2023, 8:56 AM IST

बिलासपुर:मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है. जहां युवक को अंधेरे में खड़ी ट्रेलर नहीं दिखी. जिस वजह से वह ट्रेलर के पीछे टकरा गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बाताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही मृत युवक की शादी हुई थी.

यह है पूरा मामला:दरअसल सीपत क्षेत्र में सड़क पर अंधेरे में भारी वाहन को लापरवाही से खड़ी कर दी जाती है. जो फिर एक बड़े हादसे की वजह बनी है. जिसका शिकार होकर एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उरगा के दमखांचा गांव के निवासी राजू गोंड की शादी फरवरी महीने में सीपत स्थित खाड़ा की रहने वाली संगीता सिदार से हुई थी. युवक अपने गांव से वापस अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था. जो गुरुवार को शाम अपने रिश्तेदार के यहां खमरिया गांव अपने बाइक से जा रहा था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला:इसी दौरान रात के करीब 8:45 बजे के लगभग वह वापस खाड़ा लौट रहा था. इसी दौरान वह लुतरा के राउत राय मैदान के पास सड़क पर अंधेरे में खड़ी ट्रेलर को देख नहीं पाया और पीछे जा टकराया. जिससे बाइक चालक राजू गोड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news: बिलासपुर में पुलिस चेकिंग देख भाग रहा था कार ड्राइवर, तलाशी में लाखों की रकम बरामद

तीन दिन पहले हुई थी शादी:मृतक राजू गोड़ की मौत होने से खुशहाल परिवार गम के साये मे समा गई. इस सड़क हादसे ने दो परिवारों को सदमें मे डाल दिया है. वो इसलिए क्योंकि जिसकी मौत हुई है. उसकी शादी कुछ ही दिन पहले ही हुई है. नव दांपत्य जीवन की शुरूआत होते ही दूल्हे की मौत ने सभी को झकझोर कर दिया है. मृतक राजू अपने ससुराल शादी के बाद बचे कुछ रस्मों को पूरा करने ससुराल पहुंचा था. जहां से उसकी अर्थी उठ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details