बिलासपुर: बिलासपुर के मस्तूरी में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ( road accident in bilaspur masturi). मस्तूरी के ग्राम भिलाई में तालाब के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को इलाज के लिए मस्तूरी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया (Collision of two bikes in Bilaspur). उसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया. (two people died in bilaspur road accident)
दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत: मस्ती के निवासी श्यामसुंदर पटेल मंगलवार की सुबह अपने बहन और बहनोई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच दूसरे बाइक पर तीन लोग आ रहे थे. श्यामसुंदर की बाइक और दूसरे शख्स की बाइक भिलाई गांव के पास आपस में टकरा गई. इस हादसे के बाद बाइक सवार श्याम सुंदर और सूरज के सिर पर गंभीर चोटें आई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.