बिलासपुर: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम चिस्दा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास मालवाहक पिकअप सड़क किनारे बनी नाली में पलट गई. मालवाहक वाहन में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिन्हें चोट पहुंची है, जिसमें से 10 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है. गंभीर घायल लोगों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. ज्यादातर घायलों की संख्या महिलाओं, बच्चे और बुजुर्ग की है.
Road Accident In Bilaspur: बिलासपुर में मालवाहक पिकअप पलटने से 25 लोग घायल - बिलासपुर में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
बिलासपुर में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम चिस्दा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास मालवाहक पिकअप पलटने से 25 लोग घायल हो गए है. घायलों का इजाल चल रहा है.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 6 से ज्यादा घायल
दरअसल, घायल 15 यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं. जिनका प्राथमिक इलाज चिस्दा के ही उप स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद उन्हें मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना तकरीबन सुबह 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. ग्राम पंचायत सोन के महिला, पुरूष और बच्चे 25 की संख्या में मालवाहक पिकअप में सवार होकर ओखर गांव कबीर सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनका वाहन चालक ग्राम चिस्दा के पास गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क के बगल में बने नाली में जाकर पलट गई.