छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road accident in Bilaspur: बिलासपुर में सड़क हादसे के दो मामले, बच्चे सहित दो लोगों की मौत - बिलासपुर रोड एक्सीडेंट

बिलासपुर के चकरभाटा की सड़क अब जानलेवा साबित हो रहा है. सड़क हादसे के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की जान चली गई है. चकरभाटा एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर अक्सर कोई न कोई हादसा अब आम बात हो गई है. सड़क हादसों के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Road accident in Bilaspur
बिलासपुर में सड़क हादसा

By

Published : Feb 25, 2023, 8:34 AM IST

बिलासपुर:चकरभाठा थाना क्षेत्र के विकासनगर में रहने वाले स्कूटी सवार छन्नूलाल वर्मा पत्नी और बच्चों के साथ चकरभाठा नयापारा आ रहा था. इसी दौरान अचानकपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनको टक्कर मार दी. जिससे छन्नू और उसकी पत्नी सहित बच्चे गिर गए. हादसे में एक अबोध 10 महीने के छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में छन्नूलाल वर्मा और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए. लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सुचना पुलिस ने परिजनों को दे दी हो. इस घटना से आसपास के आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया.

Chhattisgarh भाटापारा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर में 11 की मौत, PMNRF की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि


दूसरे मामले में ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत:इधर पहला मामला शांत भी नहीं हुआ था. तभी हादसे का एक और मामला सामने आ गया।. चकरभाठा थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ऑफिस के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गए. इस हादसे मे मोटरसाइकिल सवार शिवा सांवरा नीचे गिर गया. उसके गिरते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे शिवा सांवरा की मौके पर ही मौत हो गई. इधर पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर दुर्घटनाकारी ट्रेलर और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Bilaspur: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत

खराब सड़क की सूध लेने वाला कोई नहीं:इस क्षेत्र की सडकों की हालात इतना खस्ताहाल है की इसकी सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार सामने नहीं आता. जिसके कारण लोगों की जान चली जा रही है. इसके पहले भी इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन सड़क के बिगड़े हालात को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details