बिलासपुर:राहगीरों और आम नागरिकों के लिए स्वच्छ पानी मुहैया कराने की मंशा से शासन और नगर निगम ने शहर के मुख्य मार्गो पर आरओ वाटर प्लांट की स्थापना (Establishment of RO water plant) की थी. इस वाटर प्लांट में लाखों रुपए खर्च कर इसे तैयार किया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में प्लांट पूरी तरह खराब और जर्जर हो गया है. अब राह चलते राहगीरों को गले गीले नहीं होते. इसको लेकर निगम अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को इसका मेंटेनेंस करना था, लेकिन अनुबंध समाप्त (Contract Terminated) होने की वजह से कंपनी मेंटेनेंस नहीं कर रही है.
2 साल पहले हुई योजना शुरू, अब बुरा हाल
2 साल पहले बिलासपुर शहर के चौराहों पर आम लोगों को स्वच्छ और ठंडा पानी पिलाने की मंशा से तत्कालीन नगर निगम आयुक्त ने प्रयास कर शासन से 10 आरो प्लांट की योजना पास कराई थी. इस योजना के तहत शासन स्तर पर टेंडर जारी किया गया था. दुर्ग की यूरो कंपनी ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आरओ प्लांट लगाने का ठेका लिया था. शहर के 5 स्थानों में आरओ प्लांट स्थापित भी किया गया. इसके शुरुआती दौर में लोगों ने फायदा भी लिया.
इस योजना के तहत एक रुपए में 1 लीटर और 2 रुपये में साफ ठंडा पानी मिलता था. शुरुआती दौर पर तो लोगों ने इसका फायदा उठाया लेकिन बाद में लॉकडाउन के दौरान इसका उपयोग होना बंद हो गया. इसलिए ही आरओ वाटर प्लांट बंद हो गया. लोग इसका उपयोग नहीं किए. इस वजह से बंद पड़े मशीनों में खराबी आ गई. फिर दोबारा इसे शुरू नहीं किया गया.