बिलासपुर : चक दे इंडिया की कोमल चौटाला सगाई के बंधन में बंध गईं हैं. कोमल चौटाला का रियल लाइफ नाम चित्राशी रावत है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले ध्रुवादित्य से सगाई की है. यह सगाई बिलासपुर के एक निजी होटल में हुई. इस दौरान चक दे इंडिया की टीम और उनके कई साथी बॉलीवुड स्टार भी सगाई में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे. रिंग सेरेमनी में दूल्हा दुल्हन सहित सभी सेलिब्रिटी ने जमकर डांस किया. पार्टी देर रात तक चली. इस दौरान मस्ती, मजाक और डांस के साथ पार्टी का दौर चला.
फिल्मी जगत के लोग पहुंचे बिलासपुर :चित्राशी रावत की आज बिलासपुर में शादी है. एक दिन पहले ही उनका पूरा परिवार और वर पक्ष के लोग बिलासपुर पहुंचे. यहां एक निजी होटल में अपने को स्टार और बहुत ही करीबी दोस्त ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बधेंगी. शुक्रवार सुबह से ही शादी के कार्यक्रम शुरु हो गए थे. शुरुआत में मेहंदी की रस्म अदा की गई. इसके बाद संगीत कार्यक्रम हुआ. संगीत के कार्यक्रम में दूल्हा दुल्हन चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी ने जमकर डांस किया. उनके साथ उनके को स्टार, रिश्तेदार और परिवार वाले भी संगीत कार्यक्रम में खूब नाचे. इसके बाद हल्दी की रस्म अदा की गई. हल्दी की रस्म अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते रहे.